नगर पालिका परिषद राठ में आपका स्वागत है |
नगर पालिका परिषद राठ आधिकारिक वेबसार्इट पर स्वागत करते हैं। यह वेबसार्इट नगर पालिका परिषद राठ की सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी संबंधित पहल का एक भाग है। यह बेबसार्इट मुख्यता: राठ के निवासियों को विभिन्न लाभप्रद सेवाओं को उपलब्ध कराने की ओर हमारी एक सामूहिक पहल है।
जो पूर्ण क्षमता के साथ स्वतः कार्य करे। इसी उद्देश्य से जन सम्पर्क व्यवस्था ई-गवर्नेंस के माध्यम से विकसित की जा रही है इसकी पूर्ण सफलता जनता के सक्रिय सहयोग से ही संभव होगा।
14th वित्र से सम्बन्धित सूचनाएँ